आईएमएसए (IMSA) पंजीकृत हुआ, राष्ट्रीय स्तर पर होगी प्रतिभा खोज परीक्षा
पटना। द इंडियन मैथेमैटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन (आईएमएसए) का पंजीकरण सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत कर लिया गया है। पंजीकरण के साथ ही अब यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर गणित और विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित करेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. के.सी. सिन्हा (पूर्व कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय) ने बताया कि इस पंजीकरण से संस्था को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन एवं अनुसंधान कार्यों को संचालित करने के साथ ही शोध पत्रिका के प्रकाशन में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संस्था अब भारतीय स्तर पर गणित और विज्ञान के उत्थान के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक तथा अनुसंधानपरक गतिविधियों का आयोजन करेगी।
प्रो. सिन्हा ने बताया कि पहले जहां सभी कार्य एक सीमित दायरे तक ही सीमित थे, अब पंजीकरण के बाद संस्था का कार्यक्षेत्र देशभर में विस्तृत होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित विषयों में अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।